Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the element-ready-lite domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/showmecourses/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114 इस कोर्स को करने के बाद आप 100% बायो मेडिकल इंजीनियर बन सकते हैं. - Show Me Courses

आज हम और कोई नहीं बल्कि Biotechnology कोर्स के बारे में बताने वाले हैं  

बायोटेक्नोलॉजी क्या है? 

बायोटेक्नोलॉजी को संक्षेप में बायोटेक के रूप में भी जाना जाता है, भारत के ज्यादातर कॉलेजों में बायोटेक कोर्स उपलब्ध है, बायोटेक्नोलॉजी के कोर्स को आप बीएससी, बीटेक या बीई से भी कर सकते हैं 

बायो टेक्नोलॉजी कोर्स  के बाद आप Healthcare, Medicine, Food Manufacturing Industries, Pharmaceutical, Environmental conservation, Animal husbandry,  IT Company, Soil biology, Agriculture के क्षेत्र में इंजीनियर के तौर पर काम कर सकते हैं।

बायो टेक्नोलॉजी डिग्री कोर्स  के लिए योग्यता 

बायो टेक्नोलॉजी डिग्री कोर्स  के लिए आपको भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विज्ञान विषयों के साथ 10 + 2 में 55% अंक प्राप्त करने होंगे। 

बायो टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स  के लिए योग्यता  

बायो टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की अवधि केवल तीन वर्ष है। इसके लिए आपको  विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 10 वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 

बायो टेक्नोलॉजी डिग्री कोर्स  के लिए प्रवेश परीक्षा 

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जो कुछ इस तरह है। 1. DUET 2. CUET 3. JMIEEE 4. IIT-JAM 5. AIIMS

बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नौकरी  

1. Healthcare 2. Research Laboratorie 3. Genetic engineering 4. Health care center 5. Medicine 6. Food Manufacturing Industrie 7. Pharmaceutical 8. Environmental conservation 9. Animal husbandry 10.IT Company 11. Cosmetic 12. Ecology 13. Agriculture

बायोटेक्नोलॉजी में जॉब प्रोफाइल 

1. Biomedical Engineer 2. Medical scientist 3. Microbiologist 4. Biological technician 5. R&D and Process Development Scientist 6. Biomanufacturing Specialist 7. Bioproduction Operator 8. Biochemists and Biophysicist 9. Epidemiologist

बायो टेक्नोलॉजी कोर्स  के लिए  सर्वश्रेष्ठ कॉलेज 

1. Loyola College, Chennai 2. Jamia Millia Islamia, Delhi 3. Fergusson College, Pune 4. Christ University, Bangalore 5. St. Xavier’s College (SXC), Kolkata 

अगर आप बी.टेक बायो टेक्नोलॉजी के ब्लॉग को डिटेल्स में पड़ना चाहते हैं..तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें। और अगर ये स्टोरी आपको पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा..... धन्यवाद 

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/showmecourses/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464