प्रत्येक कंपनी व इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल वर्क को सही तरह से मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। जब आप किसी कंपनी में CA के Post पर काम करते हैं, तब आपकी यह जिम्मेदारी होती है कि आप कंपनी के GST तथा बैलेंस शीट को हमेशा तैयार रखें, आप अपने क्लाइंट के TAX को सही समय पर भरें और उसके टैक्स रिटर्न को भी सही समय पर अप्लाई करें।
1. CA बनने के लिए आपको पहले CA Foundation में रजिस्टर करना होता है और यह Registration आप 10th के बाद कर सकते हो, लेकिन इसका एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे सकते हो। 2. आप चाहे किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट हों। आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से हो आप CA कोर्स को कर सकते हो। 3. CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी तरह के परसेंटेज की Requirement नहीं होती है। आपका बस 12th पास होना चाहिए।
1. आज के समय में आपको अधिकांश Industry और Organization देखने को मिल जाएंगे जहां Chartered Accountant की मांग बहुत ज्यादा है। 2. CA बनने के बाद आप Government या private किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते हैं। 3. CA बनने के बाद आप बैंकिंग, टैक्स मैनेजमेंट, ऑडिटिंग, फाइनेंशियल, अकाउंटिंग के जॉब में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।
CA की सैलरी की कि जाए तो यह पूरी तरह से उनके काम और उनके अनुभव पर निर्भर करता है। अगर आप Fresher CA हैं तो आपको monthly 70,000 के आस पास तक की सैलरी मिलती है। लेकिन समय के साथ जब आपको इस क्षेत्र में अनुभव हो जाता है, तब आपकी सैलरी Monthly 3 लाख तक भी जा सकती है।